परिचय

भारत की प्रमुख नदियों में से एक चित्रोत्पला गंगा कहलाने वाली पावन महानदी के तट पर बसी धमतरी नगर पालिका का छत्तीसगढ़ राज्य में अपना अलग इतिहास है। बि्रटिश कालीन म्यूनिसपल एक्ट के अन्तर्गत धमतरी नगर पालिका का गठन अधिसूचना क्रमांक 2778 दिनांक 27.07.1881 से 50 एकड़ भूमि पर हुआ था। उस समय नगर पालिका की जनसंख्या 6647 थी तथा पालिका में 8 निर्वाचित एवं 3 नामजद सदस्य तहसीलदार पदेन अध्यक्ष व नायब तहसीलदार अवैतनिक सचिव हुआ यह व्यवस्था 1921 तक रही। सन 1922 में म्यूनिसपल एक्ट लागू हुआ जिसमें स्व. नारायण राव जी मेघावाले 14 जनवरी 1922 को प्रथम अशासकीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उस समय नगर को 5 वार्डों में विभक्त किया गया था प्रत्येक वार्ड से दो सदस्य निर्वाचित हुए थे तथा अध्यक्ष का निर्वाचन चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा किया गया जिनका कार्यकाल 3 वर्ष का था। इसके बाद स्व. नत्थू जी जगताप सन 1922 से 1934 तक निर्वाचित प्रथम अध्यक्ष हुए।

सन 1931 में वार्डों का पुर्नगठन हुआ 12 वार्ड हो गया तथा 1931 से अध्यक्ष को सीधे मतदाताओं को चुने जाने की प्रथा प्रारंभ हुर्इ उस समय नगर की जनसंख्या 14080 थी। 1941 में स्व. रामगोपाल शर्मा मतदाताओं द्वारा निर्वाचित प्रथम अध्यक्ष चुने गए। 14 नवम्बर 1946 को दूसरा चुनाव, 7 मर्इ 1952 को तीसरा चुनाव, 10 जुलार्इ 1955 को चौथा चुनाव हुआ। 1961 में नगर की जनसंख्या 31552 हो गया तथा नगर का क्षेत्रफल 287 वर्गमील। 1969 से 1971 तक स्व. हनुमान प्रसाद मिश्रा, 1971 से 1974 तक पंडरीराव पवार अध्यक्ष रहे तत्पश्चात श्री कृश्ण कुमार जीा रही है तथा देश के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलार्इ स्टील प्लान्ट एवं रायपुर जल प्रदाय को पानी प्रदाय कर रही है एवं भविष्य में धमतरी जिले के शहर को जल प्रदाय करने की योजना है।

जिले की जलवायु सम-शीतोष्ण है, जहां ग्रीष्म काल में अधिकतम औसत तापमान 440 से. तथा शीतकाल में न्यूनतम औसत तापमान 120 से. हो जाता है। सर्दी का मौसम दिसम्बर माह से प्रारंभ होकर फरवरी के अंत तक व गर्मी का औसत जून के द्वितीय सप्ताह तक तथा बरसात का औसत अक्टूबर के मध्य तक समाप्त हो जाता है। जिले के मैदानी भाग में अधिक गर्मी पड़ती है तथा दक्षिणी एवं पूर्वी भाग में वनों के आच्छादित होने के कारण वनांचल क्षेत्र में कम गर्मी पड़ती है। जिले की औसत वर्षा 1100 मि.मी. है। सर्दी के दिनों में वनांचल क्षेत्र में अधिक सर्दी पड़ती है जबकि अपेक्षाकृत मैदानी भागों एवं शहरी क्षेत्र में कम सर्दी पड़ती है।

जनसंख्या के अंतिम आंकडे 2011, के अनुसार धमतरी जिले की कुल जनसंख्या 89,836 है। और जनसंख्या की दृशिट से जिले का रैंक राज्य में 7वा है। जिले का स्त्री-पुरुश अनुपात (प्रति हजार पुरुशों पर स्त्रीयों की संख्या) 1012 है जनसंख्या के घनत्व, जोकि 543 व्यकित प्रति वर्ग किमी है, धमतरी जिले की साक्षरता दर 86.44 प्रतिषत है।